गिरिडीह बेंगाबाद थाने के सब इंस्पेक्टर को धनबाद ACB की टीम ने 5 हजार रिश्वत लेते दबोचा-भेजे गए न्यायिक हिरासत में
1 min read
गिरिडीह बेंगाबाद थाने के सब इंस्पेक्टर को धनबाद ACB की टीम ने 5 हजार रिश्वत लेते दबोचा-भेजे गए न्यायिक हिरासत में
NEWSTODAYJ धनबाद/गिरिडीह- केस डायरी में मदद के नाम पर रिश्वत ले रहे बेंगाबाद थाने के सब इंस्पेक्टर को ACB ने रंगे हाथो धर दबोचाl बताते चले कि एंटी करप्शन ब्यूरो धनबाद की टीम ने गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाने के सब इंस्पेक्टर शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद सब इंस्पेक्टर को एसीबी के धनबाद ऑफिस में लाया गया। यहां पूछताछ करने के बाद उन्हें धनबाद जेल भेज दिया गया। खबर के अनुसार एसीबी ने यह कार्रवाई रूप किशोर मेहता की शिकयात के आधार पर शुक्रवार को की।
बतादें कि चितमाडीह गांव निवासी शिकायतकर्ता मेहता और उन्हीं गांव के राकेश कुमार व प्रदीप वर्मा के बीच जमीन विवाद को लेकर 29 मई को मारपीट हुई थी। दोनों पक्षों ने बेंगाबाद थाना में मामला दर्ज कराया था। शिकायतकर्ता का कहना है कि केस के अनुसंधानकर्ता एसआइ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने केस को मजबूत करने के लिए 5 हजार रुपये की मांग की थी। रुपया नहीं देने पर केस को असत्य कर देने की बात कही थी। इसके बाद मेहता ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धनबाद के कार्यालय में एसआइ के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर एसीबी के अधिकारी ने बेंगाबाद आकर मामले की सत्यता की जांच की। इसके बाद टीम ने उसे दबोचने की योजना बनाई। योजना के अनुसार उसे रिश्वत देने भेजा गया। एसआइ बेंगाबाद थाने में ओडी ड्यूटी पर बैठे थे। इसी दौरान मेहता ने एसआइ को 5 हजार रुपये दिए। इसी के साथ आसपास मौजूद एसीबी की टीम ने दबोच लिया। इसके बाद धनबाद मंडल कारा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ये भी पढ़े…
नर सेवा नारायण सेवा के बैनर तले चीनी राष्ट्रपति सी जीनपिंग का पुतला दहन।
इधर सफाई में गिरफ्तारी के बाद एसआइ ने बताया कि रूपनारायण अपने केस में आरोपित बनाए गए लोगों को जल्द पकड़ने की बात कह रहा था। ऐसा नहीं होने पर वह नाराज चल रहा था। उसे सदर अस्पताल का डिस्चार्ज पेपर दिखाने को कहा गया था। उसने पेपर के साथ खर्च के नाम पर कुछ रुपया भी अपने मन से लपेटकर दिया और रखने की बात कही। उन्होंने उससे कभी पैसे की मांग नहीं की थी।