गाड़ी गरम हो रहा है, पानी डालो पत्नी को इतना कहकर बिजलीकर्मी ने तेलमच्चो पुल से नदी में लगा दी छलांग-कर ली आत्महत्या
1 min read
गाड़ी गरम हो रहा है, पानी डालो,पत्नी को इतना कहकर बिजलीकर्मी ने तेलमच्चो पुल से नदी में लगा दी छलांग-कर ली आत्महत्या
NEWSTODAYJ: धनबाद – बुधवार की शाम धनबाद बिजली विभाग के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी पंकज कुमार ने बोकारो के सीमा पर तेलमच्चो पुल से दामोदर नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पंकज कार से पत्नी विजयालक्ष्मी के साथ धनबाद की एमआईजीबी हाउसिंग कॉलोनी स्थित घर जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद तेलमच्चो पुल पर तैनात ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने पानी से शव बाहर निकाला। शव बीजीएच की मर्चरी में रखा गया है। पंकज रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित मखदुम टोली के रहने वाले थे।
ये भी पढ़े..
चीन के विरोध में सरकारी कंपनियां का भी साथ-चीन पर निर्भरता में कटौती करेगी BSNL
खबर के अनुसार तेलमच्चो पुल पर पहुंचने पर पति पंकज ने कहा कि गाड़ी गरम हो रहा है, पानी डालना होगा। पंकज गाड़ी में बैठकर बोनट खोला और उसकी पत्नी कार में पानी डालने लगी। इसी बीच पंकज कार से उतरकर नदी में कूद गया। पत्नी ने कहा कि उनलोगों के बीच किसी प्रकार का विवाद नहीं था। बोकारो में रुककर उनलोगों ने गुपचुप खाया था। घटना के बाद पुल के पास तैनात ग्राम रक्षा दल के जवानों ने शव को पानी से बाहर निकाला। बाद में चास मुफस्सिल थाने पुलिस ने शव को अपने साथ ले गई। पुलिस पंकज की पत्नी व कार को भी साथ ले गई है।