गायब हुया सोलर लाइट और बैटरी, अंधेरों मे रहने को मजबूर लोग
1 min read
गायब हुया सोलर लाइट और बैटरी, अंधेरों मे रहने को मजबूर लोग
NEWS TODAY गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत- घटहुआँ कला के वार्ड संख्या 6 व वार्ड संख्या 7 में लगा सोलर प्लेट,लाइट व बैट्री पाइप से गायब है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि तकरीबन 6-7 महीने से इसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है। जबकि लगे इस सोलर लाइट से बहुत लाभ था। अब इस टोला में अंधेरा रहता है। बता दें कि उक्त गायब सोलर प्लेट व बैट्री गायब है। साथ हीं अंधेरा में लोग रहने पर विवश हैं।
सवाल यह कि 7 महीने से सोलर लाइट बैटरी गायब रहना व अंधेरा रहना पंचायत मुखिया की लापरवाही को दर्शाता है। चुकी इतने दिन बीत जाने के पश्चात भी अब तक न सोलर प्लेट,बैटरी की खोजी की गई न ही उसे उपयोगी बनाया गया। इस संबंध में उपमुखिया- अजीज अंसारी से पूछने के लिए मोबाइल से सम्पर्क करने की कोशिश की गई किन्तु नेटवर्क प्रॉब्लम के कारण संपर्क नहीं हो सका। ग्रामीणों ने मांग किया है कि पुनः लाइट को तंदरुस्त कर उपयोगी बनाया जाए।