गला दबाकर हत्या कर उसके शव को फंदे पर लटकाने का सनसनीखेज…
1 min read
कोलकोता : मालदा जिले में एक गृहवधू का गला दबाकर हत्या कर उसके शव को फंदे पर लटकाने का सनसनीखेज आरोप उसके ससुराल वालों पर लगा है। मालदा जिले के पुखुरिया थाना अंतर्गत अढ़ाईडांगा ग्राम पंचायत के चांदपुर इलाके में सुबह इस घटना के बाद इलाके में काफी तनाव देखा गया.
यह भी पढ़े…
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की शिनाख्त ब्यूटी बीवी (21) के रूप में की गई है। उसके पति जाकिर खान समेत ससुरालवालों के खिलाफ उसकी हत्या का आरोप लगा है। मृतक के परिवारवालों ने आरोप लगाया कि गृहवधू की फांसी लगाकर हत्या कर दी गयी । उनका कहना था कि ससुराल के लोग ब्यूटी को अपना नहीं पा रहे थे। करीब 3 साल से उसके परिवार में इस बात को लेकर विवाद चल रहा था।