गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चो संग बाटे खुशियां सिकनदर आज़म
1 min read
देखे वीडियो….!
(धनबाद)
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चो संग बाटे खुशियां सिकनदर आज़म…..!
(धनबाद) गणतंत्र दिवस के अवसर पर धनबाद के वासेपुर और पांडरपल्ला इलाके मे सिकनदर आज़म ने स्कूल में झंडोतोलन किया और बच्चो संग सेल्फी भी लिए वहीं पांडरपल्ला इलाके में सिकनदर आज़म का जोरदार स्वगात भी किया गया और बच्चो ने सिकनदर आज़म के साथ खूब मस्ती करते नज़र आये…..!
वहीं मंच के माध्यम से सिकनदर ने कहा के आज के दौर में ऐसा कोई स्कूल होगा जो बच्चो को सौ रुपये महीने पर शिक्छा दे पर यहाँ दी जा रही है इस स्कूल के हर एक को मेरा सलाम……!
आप को बतादे सिकनदर आज़म कॉग्रेस पार्टी के कोडिनेटर है जो मुम्बई शहर में पार्टी के लिए कार्यात है और पेशे से मुम्बई हाई कोर्ट के अदिवक्ता भी है…..!
सिकनदर धनबाद के वासेपुर के रहने वाले है जब भी धनबाद आते है तब हर गरीबो की समस्या को समाधान करने में लग जाते है बीते दिन सिकनदर ने धनबाद के सदर हस्पताल PMCH का दौरा किये थे और हॉस्पिटल की लचर व्यवस्था को देखे थे और उन्होंने कहा था जल्द ही हेल्थ मिनिस्टर से बात करंगे और यहाँ की लचर व्यवस्था को दूर करवाने की कोसिस करेंगे…..!
वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद इसराफिल,रिकी,नन्हे,रईस,गुड़ु स्कूल के कई गणमान्य लोग थे…..!
NEWSTODAYJHARKHAND.COM