गंगा-सतलज ट्रेन पर चढ़े वृद्ध यात्री लापता,जांच में जुटी GRP मोबाइल लोकेशन भूली जाने पूरी खबर
1 min read
(धनबाद)
गंगा-सतलज ट्रेन पर चढ़े वृद्ध यात्री लापता,जांच में जुटी GRP मोबाइल लोकेशन भूली जाने पूरी खबर…….!
धनबाद: धनबाद के न्यू कार्मिक नगर के रहने वाले 66 वर्षीय विशेश्वर प्रसाद सिन्हा गत 16 दिसंबर को धनबाद से गया जाने के लिए गंगा-सतलज एक्सप्रेस पर चढ़े थे। गया उतर कर उन्हें लोकल ट्रेन पकड़ कर अपने गांव जाना था। लेकिन इसी बीच संभवत नशा खुरानी गिरोह के शिकार हो गए।
और वो गया नहीं उतर पाए। परिवार के सदस्यों के मुताबिक उन्हें उनका अंतिम लोकेशन मुरादाबाद पाया गया है जबकि उनके मोबाइल का वर्तमान लोकेशन धनबाद का भूली बताया जा रहा है।घटना की लिखित शिकायत धनबाद GRP ने की गई है।
पूरे मामले की जांच के लिए जीआरपी ने कवायद शुरू कर दी है और तथ्यों को समेट कर आगे की कार्रवाई कर रही है।बताया जा रहा है कि धनबाद रेलवे स्टेशन में ट्रेन पर सवार होते हुए सीसीटीवी फुटेज में वो दिखे हैं लेकिन मुरादाबाद रेलवे स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए तो सफलता मिल सकती है।