खुद जल मरी या जला दी गयी कनुआंडीह की रूमी
1 min read
खुद जल मरी या जला दी गयी कनुआंडीह की रूमी ?
NEWSTODAY:पलामू:छतरपुर अनुमंडल अंतर्गत नौडीहा थानाक्षेत्र के गुलाबझरी पंचायत में है कनुआंडीह । इस गांव के वीरेन्द्र साव की पत्नी रूमी देवी (28 वर्ष) का जला हुआ शव नौडीहा पुलिस ने उसके घर से ही बरामद किया है । इस मामले में मृतका के भाई रितेश कुमार (पपरा, कुटुंबा, औरंगाबाद-बिहार) द्वारा नौडीहा थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है । दर्ज करवाये गये मुकदमे में मृतका के श्वसुर बुधन साव, पति वीरेन्द्र साव तथा सास एवं ननद को नामजद आरोपी बनाया गया है । इस संबंध में नौडीहा पुलिस द्वारा जारी प्रेस बयान में उक्त जानकारी दी गयी है । मुकदमा दर्ज होने के बाद से रूमी के ससुराल वाले फरार हैं । मृतका का ढाई साल का एक बच्चा भी है ।
दरअसल यह घटना बीते मंगलवार की है । घटना से ताल्लुक रखनेवाले परिवार अत्यंत गरीब हैं । ग्रामीणों और पंचायत के मुखिया पति अजय कुमार सिंह ने बताया कि तीन-चार दिन पहले से मृतका के घर में, रोजमर्रा की समस्याओं को लेकर आपसी घरेलू झगड़ा हो रहा था । सोमवार को वीरेन्द्र साव का पत्नी ने भात पसाकर ससुर बुधन साव के शरीर पर फेंकना भी चाहा था । लेकिन बीच में उसका पति आ गया । पति ने मना किया तो रूमी ने गरम माड़-भात का तसला उसके ही शरीर पर उढ़ेल दिया । इस घटना में मृतका का पति जख्मी भी हैग्रामीणों और मुखिया पति का कहना है कि मंगलवार को दोपहर बाद जब यह घटना घटी, तब घर के सभी सदस्य गेहूं काटने खेत पर गये हुये थे । मृतका ने अपने घर का दरवाजा अंदर से बंद करके आग लगा लिया । घर से धुआं उठता देख गांव वाले दौड़े । दरवाजा तोड़ा तो अंदर रूमी की जली हुयी लाश थी । फिर लोगों ने नौडीहा पुलिस को इस घटना की सूचना दी ।
बुधवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । पुलिस मामले की तफ्शीश कर रही है कि रूमी खुद जल मरी अथवा जला दी गयी !