क्लर्क की गोली मारकर हत्या। पढ़ें पूरी खबर…!
1 min read
पूर्णिया।
क्लर्क की गोली मारकर हत्या। पढ़ें पूरी खबर…!
पूर्णिया। बिहार में अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला राज्य के पूर्णिया का है, जहां रविवार सुबह अपराधियों ने शिक्षा विभाग के एक लिपिक को गोलियों से छलनी कर डाला। घटना से आक्रोशित परिजनों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कई घंटे तक शव को उठाने नहीं दिया। वारदात पूर्णिया शहर के मधुबनी ओपी इलाके स्थित बावन बीघा रेलवे गुमटी नंबर 7 के पास हुई। मृतक की पहचान शिक्षा विभाग के लिपिक नवल किशोर भारती के रूप में हुई है। अपराधी द्वारा नवल को कनपट्टी और गाल में तीन गोलियां मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और मधुबनी ओपी पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद से ही मृतक की मां का रो-रोकर हाल बेहाल हो चुका है।
बता दें कि 18 अप्रैल को ही नवल की शादी होनी थी और अपराधियों ने उससे 1 महीने पहले ही उनकी हत्या कर दी। नवल भारती बड़हरा थाना के ओरलहा का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह 4 बजे नवल भारती अपने घर से निकला और भाई नीरज के घर पर बालू गिरवाने की बात कह कर गया था। इसी बीच जानकारी मिली कि किसी ने उन्हें गोली मार दी है।
वहीं मृतक के भाई नीरज ने बताया कि मोहम्मद सगीर नामक व्यक्ति ने पैसे के लेनदेन की वजह से उसके भाई को गोली मारी है। उन्होंने बताया कि सगीर पहले भी उनको धमकी देता था। इस सिलसिले में उसने थाने में भी सूचना दी, परंतु पुलिस की कोई कार्यवाही ना होने की वजह से आज यह घटना हुई। वहीं मृतक की मां ने बताया कि पुलिस को शिकायत देने पर पुलिस ने उल्टा उनके बेटे को हिरासत में ले लिया था।
मामले की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ आनंद पांडे भी घटनास्थल पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि अगर मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आती है, तो उस पर भी कार्यवाही की जाएगी। मामले में थाना प्रभारी विक्रम कुमार झा ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है एवं अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि बीते 9 मार्च को इससे पहले सदर थाना इलाके में भी जमीन ब्रोकर वकील यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।