क्रिकेट में महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन आगे
1 min read
(धनबाद)
क्रिकेट में महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन आगे,,,,,,,!
ओनेक्स लेजर द्वारा प्रायोजित इंटर स्कूल वूमेंस अंडर 19 टूर्नामेंट तथा वुमन टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इंटर स्कूल वूमेंस टूर्नामेंट का आयोजन 13 से 18 दिसंबर तक किया जाएगा। इसका फाइनल मुकाबला 23 दिसंबर को खेला जाएगा,,,,,,,,,!
धनबाद। क्रिकेट में महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) 2 टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है। इस संबंध में आज रवरणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित पत्रकार वार्ता में डीसीए के अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि,,,,,,!
इसमें डीएवी बनियाहीर, दिल्ली पब्लिक स्कूल, डीएवी कोयला नगर, डीएवी मॉडल सीएफआरआई तथा कार्मेल स्कूल डिगावाडीह हिस्सा लेंगे। वहीं वूमेंस टूर्नामेंट का आयोजन 19 से 21 दिसंबर तक किया जाएगा,,,,,,।
इसमें ऐश्वर्या स्पोर्टिंग क्लब, जेलगोरा क्रिकेट अकैडमी, झारखंड पब्लिक स्कूल, आईसीसीएस, नेताजी वॉरियर्स तथा जेलगोरा क्रिकेट अकैडमी जूनियर की टीम हिस्सा लेंगे। इसका भी फाइनल मुकाबला 23 दिसंबर को खेला जाएगा। डीसीए के महासचिव बिनय सिंह ने कहा कि महिलाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है,,,,,,,,,!
उन्हें उचित प्लेटफार्म देने की आवश्यकता है। इसके लिए ओनेक्स लेजर ने दोनों टूर्नामेंट को प्रायोजित किया है। क्रिकेट से लड़कियों का भविष्य बन सकता है। संघ का प्रयास रहेगा कि धनबाद की लड़कियां स्टेट और नेशनल लेवल में भी खेले,,,,,,,,,!
पत्रकार वार्ता में डीसीए के अध्यक्ष मनोज सिंह, महासचिव बिनय सिंह, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, वरीय उपाध्यक्ष उत्तम विश्वास, संयुक्त सचिव बीएच खान, उपाध्यक्ष मनोज सिंह तथा ललित कुमार जगनानी ओनेक्स लेजर के दिवेन तिवारी उपस्थित थे…….!