कोर्ट में शुरू हुई गवाही, नीरज सिंह हत्याकांड में:मंगलवार को होगा क्रॉस एग्जामिन
1 min read
(धनबाद)
कोर्ट में शुरू हुई गवाही, नीरज सिंह हत्याकांड में:मंगलवार को होगा क्रॉस एग्जामिन….!
धनबाद:-नीरज सिंह हत्याकांड में गवाही को लेकर नीरज सिंह के भाई अभिषेक सिंह और एकलव्य सिंह सहित अन्य गवाह आज कोर्ट में पेश हुई इस दौरान कोर्ट परिसर में सिंह मेंशन और रघुकुल के समर्थकों की भीड़ काफी देखने को मिली आपको बताते चलें कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार की अदालत में नीरज सिंह के भाई साहब सिंह राजू सिंह और अनूप कुमार की गवाही हुई….!
आप को बताते चलें कि में जेल में बंद आरोपी विधायक संजीव सिंह की सहित अन्य आरोपियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाही की प्रक्रिया पूरी की गई गौरतलब है कि नीरज सिंह हत्याकांड मे विधायक संजीव सिंह कोर्ट में उपस्थित रहेंगे विधायक की मौजूदगी में नीरज सिंह के भाई एकलव्य सिंह का क्रॉस एग्जामिन किया गया आज से 3 दिनों तक लगातार गवाही की प्रक्रिया चलेगी….!
वही आपको बता दें कि 23 मार्च 2017 को पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की सरे शाम दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी वहीं 3 जनवरी को अदालत ने विधायक संजीव सिंह समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप गठन किया था विधायक समेत सभी 11 आरोपी फिलहाल धनबाद जेल में बंद है…..!