कोर्ट ने विधायक ढुलू महतो को राज्यसभा चुनाव में भाग लेने की अनुमति दी
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
कोर्ट ने विधायक ढुलू महतो को राज्यसभा चुनाव में भाग लेने की अनुमति दी
NEWSTODAYJ धनबाद –जेल में बंद भाजपा विधायक ढुलू महतो को कोर्ट ने राज्यसभा चुनाव में भाग लेने की इजाजत दे दी है।19 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान है l राज्यसभा चुनाव को लेकर झारखंड प्रदेश भाजपा के लिए धनबाद कोर्ट से राहत भरी खबर आई है l इसी के साथ राज्यसभा चुनाव में ढुलू के भाग लेने को लेकर जो संशय की स्थिति थी वह समाप्त हो गई है।
धनबाद की अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी शिखा अग्रवाल की अदालत ने जेल प्रशासन के आवेदन पर विधायक ढुल्लू महतो को राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के लिए रांची भेजने की अनुमति दे दी।पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में विधायक को वोटिंग के लिए विधानसभा ले जाया जाएगा और वोटिंग कराने के बाद उसी दिन वापस धनबाद जेल प्रशासन को साैंप दिया जाएगा।
विधायक ढुलू धनबाद जेल में बंद हैं। उनपर भाजपा की पूर्व महिला नेत्री के साथ दुष्कर्म का आरोप है। जेल में बंद विधायक ने राज्यसभा चुनाव में भाग लेने के लिए औपबंधिक जमानत मांगी थी।