कोरोना से बचाव के लिये रचनात्मक अपील को लेकर लातेहार उपायुक्त ने की सराहना
1 min read
कोरोना से बचाव के लिये रचनात्मक अपील को लेकर लातेहार उपायुक्त ने की सराहना
NEWS TODAY(रवि कुमार गुप्ता)लातेहार/बरवाडीह:-कोरोना वायरस की महामारी पूरी दुनिया को अपने जद में ले चुका है।अगर एक वाक्य में बोल जाये तो पूरी दुनिया लॉक डाउन है।जो देश मेडिकल के क्षेत्र में काफी मजबूत हैं वो इस महामारी से सबसे ज्यादा ग्रस्त है।
ये भी पढ़े- इंदौर में फंसे भूखे-प्यासे कई मजदूरों ने राज्य सरकार से घर आने की लगाईं गुहार
वही भारत मे भी बाइस मार्च के जनता कर्फ्यू के चौदह अप्रैल तक सम्पूर्ण भारत को भी लॉक डाउन कर दिया गया है जिसकी घोषणा पिछले दिनों प्रधानमंत्री के जनता के संबोधन के दौरान कहा गया।
जिससे लेकर लोगो को सामाजिक दूरी बनाते हुए इक्कीस दिनों तक घरों में रहने की हिदायत दी गई है ताकि इस वायरस का फैलाव रुक जाए।
वही लातेहार के बरवाडीह प्रखण्ड के राजदीप(रिक्की)इक्कीस दिनों तक लॉक डाउन को सकरात्मक रूप से रचनात्मक तरीके से कोरोना से बचाव के लिये चित्रकारी(पेंटिंग) के माध्यम से जनता से अपील की और अपने ट्वीटर अकाउंट से लातेहार उपायुक्त टैग किया जिसके बाद लातेहार उपायुक्त ने राजदीप के इस रचनात्मक अपील की प्रशंसा करते हुए कहा जिले की जनता भी इस तरह की रचनात्मक तरीके से कोरोना से बचने के लिए जनता सजग रहे एवं जागरूक करे।