कोरोना संक्रमित मरीज से कराया गया योग, डॉक्टरों ने कहा बढ़ेगा मनोबल…
1 min read
NEWSTODAYJ जामताड़ा : 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जामताड़ा में समारोह पूर्वक नहीं बनाया जा सका कोरोना को लेकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिले में काफी फीका रहा। लोग अपने अपने घरों में और सरकारी पदाधिकारी अपने आवास में योगा कर योग दिवस मनाया इस दौरान कोविड-19 अस्पताल में इलाज चल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को योगा करवाया गया कोविड-19 अस्पताल में कोरोना संक्रमित का इलाज चल रहा है मरीजों को चिकित्सकों के द्वारा योगा कराया गया ।
यह भी पढ़े…
मरीजों को योगा करा कर उन्हें योग के बारे मैं महत्व को समझाया गया । रोग महामारी विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने बताया कि यह नित्य प्रतिदिन सुबह और शाम कोरोना से संक्रमित मरीजों को योगा कराया जाता है। कोविड-19 में रह रहे पॉजिटिव मरीजों का इलाज स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा किया जा रहा है ।डॉक्टर दुबे ने बताया कि संक्रमित मरीजों को दवा के साथ-साथ आयुर्वेदिक पद्धति से और योग कराकर उनकी इम्यूनिटी बढ़ाई जा रही है।