कोरोना योद्धाओं को पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन……
1 min read
कोरोना योद्धाओं को पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन……
NEWS TODAY गोमो : कोरोना वायरस जैसे संक्रमित बीमारी की वजह से हर एक व्यक्ति अपने अपने घर में सुरक्षित है।लेकिन कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर पुलिस कर्मी स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी के अलावा मीडिया कर्मी इन सभी कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान जोखिम में डाल कर हर दिन लोगो की सुरक्षा देने का काम कर रहे है।
इसके लेकर गोमो दक्षिण पंचायत के मुखिया राजेन्द्र सिंह उप मुखिया अप्पू चटर्जी अपने अन्य सहयोगियो के साथ मजदूर संघ कार्यालय में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में अनिल बर्णवाल उर्फ रवि के द्वारा भी भरपूर सहयोग रहा। कार्यकम की शुरुआत हरिहरपुर थाना प्रभारी अंगनु भगत को सर्व प्रथम तनुष्का बनर्जी द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया। वंही मजदूर संघ के एके पालित द्वारा गमछा व उपहरार देकर सम्मानित किया।
वंही जन प्रतिनिधियों के हाथों गमछा सेनिटाइजर कलम गलप्स सहायक अवर निरीक्षक दिनेश पांडेय,सुदना राम,अमरजीत भारद्वाज,मिथलेश सिंह,रघुनाथ मिंज,एस सोरेन, बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक, पंसस अनिता देवी,जीतपुर स्वास्थ्य केंद्र के टेलीमेसिन हैड श्रवण कुमाए,पूनम कुमारी,उमा कुमारी,निर्मला टुडू,तथा एएनएम उमा भठाचार्जी,प्रमोद कुमार,जेपी श्रीवास्तव,रवि रंजन,सितेंद्र प्रसाद,रिंकू सोनी,मोनू सिंह,उज्ज्वल बर्णवाल,तथा गोमो के पत्रकार संजय मंडल,बेंकटेश शर्मा,मनोज स्वर्णकार,अवध किशोर मिश्रा,प्रेम कुमार,गोरख प्रसाद को भी सम्मानित किया गया
ये भी पढ़े..
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मुनेश्वर उरांव के नेतृत्व में समन्वय दल प्रस्तावित की गई….