कोरोना महामारी को देखते परिस्थिति के अनुकूल 2 जून से खुल सकते हैं झारखण्ड के सरकारी स्कूल
1 min read
कोरोना महामारी को देखते परिस्थिति के अनुकूल 2 जून से खुल सकते हैं झारखण्ड के सरकारी स्कूल
NEWSTODAYJ (संवाददाता-विवेक चौबे)रांची – झारखंड के सभी सरकारी स्कूल 2 जून से खुल जाएंगे। शिक्षा मंत्री- जगरनाथ महतो ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को 2 जून से खोलने का निर्णय लिया जा रहा है। हालाकि उन्होंने यह भी कहा कि समय व परिस्थिति के अनुकूल इस कोरोना महामारी को देखते हुए कुछ भी कहना उचित नहीं है।
2 जून को स्कूलों के खुलने के साथ ही कॉपी-किताब व पोशाक सहित पढ़ाई के सामग्रियों का भी वितरण सभी छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल के माध्यम से किया जायेगा। स्कूलों में बेहद कड़ाई से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जायेगा व साफ-सफाई का भी ध्यान रखा जायेगा।
ये भी पढ़े…
धनबाद में कोरोनावायरस का अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट-एक साथ मिले 13 नए मरीज