कोरोना कहर के बीच बिहार में आकाशीय बिजली बनी आफत-फिर 11 की गई जान
1 min read
कोरोना कहर के बीच बिहार में आकाशीय बिजली बनी आफत-फिर 11 की गई जान
NEWSTODAYJ – आकाशीय बिजली की आफत झेल रहे बिहार में लगातार इसका कहर देखने को मिल रहा हैl बिहार में एक बार फिर आसमान से आफत बरसी हैl बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से बीती रात 11 लोगों की मौत हो गईl राज्य के 5 जिलों में आकाशीय बिजली गिरीl
ये भी पढ़े…
जैसे जैसे कोरोना बढ़ेगा, चीन पर मेरा गुस्सा बढ़ता जाएगा-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
बिजली गिरने से पटना में 2, छपरा में 5, नवादा में 2, लखीसराय में 1 और जमुई में एक की मौत हुई हैl मृतकों के परिवारवालों को सीएम नीतीश कुमार ने चार लाख रुपये देने की घोषणा की हैl बता दें कि बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण बुरा हाल हैl कई शहरों में बाढ़ की स्थिति हैl राजधानी पटना के कई इलाकों में बारिश का पानी घुस गयाl