कोरोना अपडेट:1.50 करोड़ वैक्सीन खुराकों के साथ अगला टीकाकरण चरण शुरू होगा
1 min read
कोरोना अपडेट:1.50 करोड़ वैक्सीन खुराकों के साथ अगला टीकाकरण चरण शुरू होगा….
NEWSTODAYJ_कोरोना अपडेट:एक मई से देश में कोरोना टीकाकरण का चौथा चरण शुरू होने वाला है लेकिन उससे पहले केंद्र सरकार ने वैक्सीन खुराक को लेकर अब तक की रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार देश में डेढ़ करोड़ खुराक के साथ 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होगा।
इनमें से 1.06 करोड़ वर्तमान में राज्यों के मौजूद हैं। जबकि अगले तीन दिन में 57 लाख खुराक और पहुंच जांएगी। हालांकि कोरोना टीकाकरण के वर्तमान आंकड़ों पर गौर करें तो डेढ़ करोड़ खुराक काफी कम हो सकती है। पिछले एक दिन की स्थिति देखें तो बीते मंगलवार को देश में 25.56 लाख लोगों ने वैक्सीन ली।
इसके अलावा केंद्र सरकार के ही अधिकारियों की मानें तो एक मई से चौथा चरण शुरु होने के तीन दिन में ही रोजाना 70 लाख लोग वैक्सीन ले सकते हैं। ऐसे में अगर गणितीय आंकलन किया जाए तो केंद्र और राज्यों के पास सिर्फ दो या तीन के लिए ही वैक्सीन होंगी। बहरहाल इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी नहीं दी है।
मंत्रालय ने बताया कि अब तक केंद्र ने 15.95 करोड़ वैक्सीन राज्यों को निशुल्क उपलब्ध कराई है। जिनमें से 14.89 करोड़ खुराक खर्च हो चुकी हैं। इनमें 12 लाख से अधिक डोज बर्बाद भी हुई है। बुधवार की स्थिति यह है कि राज्यों के पास 1.06 करोड़ खुराक हैं और 57.70 लाख खुराक को एक मई से पहले राज्यों तक पहुंचा दी जाएगी।