कोरोना अपडेट: कोरोनावायरस के संक्रमण में कमी, 25 दिनों बाद कोरोनावायरस के सबसे कम संक्रमण मिले….
1 min read
कोरोना अपडेट: कोरोनावायरस के संक्रमण में कमी, 25 दिनों बाद कोरोनावायरस के सबसे कम संक्रमण मिले…..
देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,46,840,077 हो गई है। अब तक कुल 2,70,284 लोगों की कोरोना वायरस के चलते जान चली गई है….
NEWSTODAYJ_कोरोना अपडेट:देश में 25 दिन बाद कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सबसे कम मिले हैं। एक दिन में जहां 3,11,170 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 4,077 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले 21 अप्रैल को 2,95,041 मामले सामने आए थे।
इसी के साथ देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,46,840,077 हो गई है। अब तक कुल 2,70,284 लोगों की कोरोना वायरस के चलते जान चली गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 36,18,458 है और अब तक कुल 2,07,95, 335 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। उत्तराखंड समेत आठ राज्यों में बढ़ रहे मामले
यह भी पढ़ें…..
- कोरोना अपडेट: कोरोनावायरस से हाहाकार महाराष्ट्र में 960 की मौत कर्नाटक में 349 की मौत
- दिल्ली: कोरोना संक्रमण में लगातार आती कमी, दूसरे फेज के खत्म होने के संकेत, लगातार एक हफ्ते से कोरोना मामलों में कमी
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि नए मामलों को लेकर अभी उचित संकेत मिल रहे हैं लेकिन देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले महीने तक इन राज्यों में मरीज कम थे लेकिन अब उत्तराखंड, त्रिपुरा, ओडिशा, असम, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं।
पहले से कोविशील्ड की दूसरी खुराक के लिए की गई बुकिंग वैध
स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह स्पष्ट किया है कि जिन लोगों ने कोविशील्ड की दूसरी खुराक के लिए पहले से ही ऑनलाइन बुकिंग की है, वह वैध है। कोविन प्लेटफॉर्म इसे रद्द नहीं करेगा। हालांकि, कोविन प्लेटफॉर्म में जरूरी बदलाव कर दिए गए हैं। नतीजतन अब पहली खुराक लेने के 84 दिन बाद ही दूसरी खुराक लगवाई जा सकेगी।
हरियाणा, दिल्ली, बंगाल में बढ़ा लॉकडाउन
कोरोना वायरस के चलते दिल्ली और हरियाणा में अब लॉकडाउन जैसी पाबंदियां 24 मई तक बढ़ा दी गई हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल में रविवार सुबह 6 बजे से 30 मई शाम 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। दिल्ली में 24 मई की सुबह 5 बजे तक पाबंदी रहेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमने अब तक कोरोना से बिगड़े हालातों पर जो काबू पाया वह एक दम से बिगड़ न जाए, इसलिए दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते और बढ़ाया जा रहा है। वहीं, दिल्ली में कर्फ्यू के विस्तार को देखते हुए दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर सेवाएं अगली सूचना तक निलंबित रहेंगी