कोयला तस्करों द्वारा बनाये गये 21 सुरंग ध्वस्त
1 min read
बोकारो।
कोयला तस्करों द्वारा बनाये गये 21 सुरंग ध्वस्त
बोकारो। बोकारो जिले की पुलिस और खनन विभाग की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर अवैध कोयला खनन पर अंकुश लगाते हुए कोयला तस्करों द्वारा बनाये गये 21 सुरंगों को ध्वस्त कर दिया है। सुरंग ध्वस्त कर देने से अवैध खनन के लिए कोयला तस्कर नीचे नहीं उतर पाएंगे और इससे अक्सर होने वाली दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग सकेगा।गौरतलब है कि बोकारो के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गांधीनगर थाना एवं थाना के सीमा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले वेदकारो मौजा के रसबेरवा जंगल में सीसीएल अधि.त क्षेत्र पर अवैध सुरंग बनाकर कोयला का अवैध खनन किया जा रहा था, जिसे चिन्हित कर इन 21 सुरंगों को पोकलेन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।
इस कार्रवाई में बेरमो थाना प्रभारी केके साहू, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी बीएंडके के सत्येंद्र सिंह एवं खान निरीक्षक बोकारो विनोद बिहारी प्रमाणिक, वन क्षेत्र के सुरक्षा गार्ड एवं अन्य पुलिस बल मौजूद थ।
बताया गया है कि जैसे ही पुलिस और खनन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, मौके पर अवैध खनन के लिए जुटे,तस्कर मौके से फरार हो गये। बाद में खनन विभाग की टीम ने मौके पर मौजूद पोकलेन मशीन की सहायता से सभी 21 सुरंगों को बंद कर दिया।