कोयलांचल धनबाद के शहरी क्षेत्र में भी उद्योगों को सशर्त खोलने की दी गई इजाजत-उपायुक्त
1 min read
कोयलांचल धनबाद के शहरी क्षेत्र में भी उद्योगों को सशर्त खोलने की दी गई इजाजत-उपायुक्त
NEWS TODAY – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा बुधवार को शहरी क्षेत्र में उद्योगों को खोलने की इजाजत देने की घोषणा के बाद कोयलांचल धनबाद में भी गुरुवार से शहरी क्षेत्र में उद्योगों को खोलने की इजाजत दे दी गई है अब ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आसानी से औद्योगिक गतिविधियां संचालित की जा सकेंगीl
धनबाद उपायुक्त अमित कुमार ने न्यूज़ टुडे झारखंड को बताया कि राज्य सरकार के दिशा निर्देश के बाद आदेश जारी कर दिया गया है सभी औद्योगिक इकाइयों को चालू करने के साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करेंगे। जिसमे मास्क सेनिटाइजर के इस्तेमाल के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य शर्त है। साथ ही सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना होगा।
आपको बता दें कि हेमंत सोरेन सरकार द्वारा राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सभी क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयां खोलने की इजाजत दी गई है और इसके तहत धनबाद के नगर निगम व नगर पंचायत क्षेत्र के शहरी इलाकों में भी हार्ड कोक भट्ठा उद्योग आसानी से खुलेंगे झरिया ,कतरास ,सिंदरी, निरसा सहित सभी क्षेत्रों में औद्योगिक इकाई संचालित होगी यहां तक कि फायर क्ले व सिरामिक उद्योग भी अब खुल सकेंगे।
ये भी पढ़े…
जीतपुर गांव में गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी ने जरूरत मंदो के बीच अनाज बांटे…..