
न्यूज टुडे
गिरिडीह।
कुख्यात अपराधी शंकर तुरी गिरफ्तार
गिरिडीह । रेप, लूट, अपरहण, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में लम्बे समय से पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहे अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया है। रविवार को गिरिडीह मुफ्फसिल थाना में प्रशिक्षु डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 27 जनवरी की दोपहर लेदा पंचायत स्थित वंशीडीह में छापेमारी कर 6 वर्ष से फरार चल रहे शंकर तुरी को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि छापेमारी के दौरान शंकर ने भागने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। कहा कि गिरफ्तार शंकर मुफ्फसिल थाना, टाउन थाना सहित कई थानों के विभिन्न कांडो में फरार चल रहा था।
न्यूज़ टुडे झारखंड रखे आपके आसपास की खबरों से आपको आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं& newstoday jharkhand@gmail.com watsaap 9386192053/