कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर सीसी फुटेज टीवी में कैद हुआ लाइव वीडियो
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
(बोकारो)
बोकारो: कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार कसमार निवासी शशि गंभीर रूप से घायल-देखे वीडियो।
पेटरवार। (ब्यूरो चीफ-बबलु कुमार) बुधवार को सुबह 10 बजे पेटरवार-रामगढ़ NH-23 पर लेपो स्थित पेट्रोल पम्प के समीप दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कसमार थाना क्षेत्र के बगदा गांव निवासी रामधन महतो का पुत्र शशि कुमार 26 वर्ष बाइक से रामगढ़ की ओर से अपने गांव जा रहे थे। रामगढ़ से आने के क्रम में पेट्रोल भराने दाहिनी ओर मुडे
तभी तीव्र गति से जा रही एक कार JH 10 AN-4668 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक उछलकर काफी दूर जा गिरा।शशि की बाइक के पीछे-पीछे पत्नी के साथ आ रहे अन्य बाइक सवार वासुदेव कुमार भी हादसे का शिकार हुए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया। वासुदेव हरला थाना क्षेत्र के निवासी हैं तथा सीआईएसएफ में सिपाही के पद पर कार्यरत है। इसमें अनियंत्रित होकर दंपति गिर पड़े। किंतु उन्हें हल्की चोट आई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल शशि कुमार को 108 एम्बुलेंस से पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में भर्ती कराया गया, जहां पर प्राथिमक उपचारोपरांत सदर हॉस्पिटल बोकारो रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में शशि का बाँया पैर टूट गया तथा माथे पर गंभीर चोट है। मौके पर पेटरवार पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में कर लिया।NEWSTODAYJHARKHAND.COM