
श्रीनगर।
कश्मीर में मुख्य सचिव ने सरकारी कर्मचारियों को काम पर लौटने का दिया आदेश, आज से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज। पढ़ें पूरी खबर……..
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। वहीं जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव ने सरकारी कर्मचारियों को तत्काल काम पर वापस लौटने का निर्देश दिया है। वहीं बताते चलें कि सांबा में भी आज से सभी शिक्षण संस्थान पहले की तरह खुलेंगे। बता दें कि अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेषाधिकारों के खत्म होने के दो दिन बाद यहां जनजीवन सामान्य होने लगा है। जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव ने एक आदेश में कहा, ‘डिविजनल लेवल, डिस्ट्रिक्ट लेवल और श्रीनगर स्थित सिविल सेक्रटेरियट में काम करने वाले सभी कर्मचारी तत्काल प्रभाव से काम पर लौटें।’ इसके साथ ही प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि ड्यूटी पर आने वाले सभी कर्मियों की सुरक्षा और कामकाज के शांतिपूर्ण माहौल को हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। जम्मू-कश्मीर सरकार ने एक बयान जारी कर कहा, ‘सांबा जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि सभी शिक्षण संस्थान, फिर चाहे वे सरकारी हों या प्राइवेट 9 अगस्त से विधिवत खुलेंगे और पहले की तरह ही वहां कामकाज होगा।’ बता दें कि अनुच्छेद 370 से संबंधित प्रस्ताव 5 अगस्त को राज्यसभा में पेश किए जाने से पहले ही पूरे जम्मू-कश्मीर में भारी सुरक्षाबल की तैनाती कर दी गई थी।