कला निकेतन के द्वारा नाट्य मंचन
1 min read
(धनबाद)
कला निकेतन के द्वारा नाट्य मंचन….!
भुली:/बी ब्लॉक स्तिथ पतांजलि योग केंद्र मे सु प्रसिद्ध कलाकार कला निकेतन के संयोजक वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा की प्रस्तुती मे एक नाटक नौटंकी मे झमेला का मंचन किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथी धनबाद के जीप सदस्या प्रियंका पाल उपस्थित थे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में भूली बैंक ऑफ़ इंडिया के महा प्रबंधक प्रतिनिधि आभा तिप्ती उपस्थित थी वही मंच का संचालन मानसरंजन पाल ने किया । सबसाए पहले मंच की और से मुख्य अतिथियो को गुल दस्ता दे कर समानित किया गया वही आपको बताते चले की नाट्य के मंचन की सुरुआत मे आये हुए अतिथियो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की वही कला निकेतन के संयोजक वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा ने कहा की यह पुरा नाटक कृष्ण लीला पर आधारित है
वही मौके पर प्रियंका पाल जीप सदस्या ,मानस रंजन पाल,छोटु राम,रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू,अशोक गुप्ता,सहित, कलाकारों में सबीना परवीन-शोभा,नूतन सिन्हा-प्रभा,आकाश सहाय-कृष्ण व टपोरी ,बशिष्ठ प्रसाद सिन्हा-राधा,बिश्वजीत कुमार-कृष्ण,राम मनोहर कुमार-राधा,इश्तियाक अहमद-योगी,किशोर कुमार-प्रधान,बिश्वजीत चटर्जी – कृष्ण ,प्रवीर कुमार-प्रकाश संयोजक,शैलेश श्रीवास्तव-म्यूजिक,अंजनी शाह-नाल वादक , दिव्या, शैव्या,नित्या-मेकअप-ड्रेसअप , थी।।NEWSTODAYJHARKHAND.COM