करंट से मरने वाले युवक को डॉक्टरों ने फिर से किया जिंदा। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
मिशीगन।
करंट से मरने वाले युवक को डॉक्टरों ने फिर से किया जिंदा। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
मिशिगन। आपने कभी नहीं सुना होगा कि कोई इंसान मरने के बाद फिर से जिंदा हो गया। बताते चलें कि मिशिगन में चिकित्सकों ने मर चुके एक युवक को फिर से जिंदा करने का हैरानी में डालने वाला कारनामा कर दिखाया है।
खबर के अनुसार मिशिगन में एक 20 वर्षीय माइकल प्रूइट की मौत हो गई। उसे मरे हुए भी 20 मिनट से ज्यादा समय बीत चुका था, लेकिन इसके बाद भी डॉक्टरों ने उसे फिर से जीवित कर लिया। बता दें कि प्रूइट की मौत करंट लगने की वजह से हुई थी।
लगभग 20 मिनट तक उसकी सांसें बंद रहीं। इसके बाद डाक्टर ने माइकल को बिजली के झटके दिया। जिसके बाद आश्चर्यजनक रूप से उसकी सांसें चलने लगीं।