कन्फ्यूजन में ना रहे अभी नहीं खुलेंगे सैलून, रेस्तरां और शराब के ठेके
1 min read
कन्फ्यूजन में ना रहे अभी नहीं खुलेंगे सैलून, रेस्तरां और शराब के ठेके
NEWS TODAY – शुक्रवार को देर रात केंद्र सरकार का ऑर्डर आने के बाद आज से दुकाने खोलने को लेकर काफी कन्फ्यूजन हैl सरकार के आदेश में कहा गया कि हॉस्पॉट को छोड़कर बाकी जगहों पर सभी तरह की दुकानें खोलने की इजाजत होगीl
ये भी पढ़े- धनबाद मे क्वारंटाइन सेंटर से भागे डिलीवरी ब्वॉय की मौत, कोरोना का संदेह
इसमें दुकाने के रजिस्टर होने जैसी शर्तें जोड़ी गई थीं.स्पष्टीकरण में गृह मंत्रालय ने अब बताया कि ग्रामीण इलाकों में सभी दुकानें खुली रहेंगी हालांकि मॉल्स को इजाजत नहीं हैl सरकार ने साफ कहा है कि आदेश में इन दुकानों को खोलने की कोशिश मंजूरी नहीं दी गई हैl कहा गया कि जरूरत का सामान बेच रही दुकानों और हॉटस्पॉट से बाहर वाले इलाके (ज्यादातर ग्रामीण) में सभी दुकानें खोलने की इजाजत हैl
बाजार और शॉपिंग मॉल में दुकानें खोलने की अनुमति नहीं है. गृह मंत्रालय ने यह साफ किया है कि ई-कॉमर्स कंपनियां सिर्फ आवश्यक चीजों की ही डिलीवरी कर सकती हैं. शराब और दूसरी चीजों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध हैl गृह मंत्रालय ने कहा, “दुकानों को उन क्षेत्रों में खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी, चाहे वे ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में हो जिन्हें राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने कंटेनमेंट घोषित किया हैl
वहीं गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, जो दुकानें सामान बेच रही हैं वो तो खुल सकती हैं लेकिन जो सेवाएं प्रदान कर रही हैं, जैसे सैलून, ब्यूटी ट्रीटमेंट, स्पा उनको खोलने की अनुमति अभी नहीं है. गृह मंत्रालय के नए आदेश के मुताबिक किसी भी तरह के रेस्टोरेंट को खोलने की भी अनुमति नहीं हैl