कचरा फेंकने के स्थान पर मिला 12 फिट का अजगर
1 min read
कचरा फेंकने के स्थान पर मिला 12 फिट का अजगर
NEWS TODAY – अजगर देखें जाने से चिरकुंडा नगर परिषद के सुंदर नगर में अफरा तफरी का माहौल हो गया। ये वाक्या शनिवार सुबह का है जब नगर परिषद द्वारा कचरा फेंके जाने वाले स्थान पर कुछ लोगों के द्वारा काफ़ी लम्बा अजगर देखा गया।
वहीं इसको लेकर स्थानीय लोगों ने सुंदर नगर के बराकर नदी में तैनात कोरोना योद्धा प्रहरेदारियो को सूचित किया गया। हालांकि मिट्टी के अंदर अजगर के जाने कि वजह से परेशानी हुई और लोगों ने मिट्टी को हटा कर अज़गर को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे।
ये भी पढ़े…
वहीं नगर अध्यक्ष को जब इसकी सूचना मिली तो जेसीबी मशीन के सहयोग से घंटो मशक्कत के बाद अजगर को निकाला जा सका। अजगर करीब 12 फिट लम्बा था। इसके साथ ही एक मगरमछ आकार का देखा जाने वाला छोटा सा जीव भी बरामद किया गया। जिसके बाद चिरकुंडा पुलिस अज़गर को पंचेत के जंगलों में छोड़ने के लिए लें गए।