और भी कसता जा रहा है ढुलू पर प्रशासन का शिकंजा-फिर हुई एक FIR दर्ज
1 min read
और भी कसता जा रहा है ढुलू पर प्रशासन का शिकंजा-फिर हुई एक FIR दर्ज
NEWS TODAY-भाजपा से बाघमार के विधायक ढुलू महतो पर लगातार पुलिस का शिकंजा और भी कसता जा रहा है हालांकि ढुलू महतो अभी तक पुलिस के गिरफ में नहीं है फिर भी उसपर नकले कसने के लिए पुलिस लगातार गड़े मुर्दे उखाड़ रही है। बहुत सारे ऐसे मामले भरे पड़े है जिस पर पुलिस ने ध्यान तक नहीं दिया वहीँ ये सब मामले में अप कार्रवाई तेज कर दी गई हैl बताते चले कि, इसी कड़ी में बाघमारा के विधायक ढुलू महतो पर नया मामला दर्ज किया गया है।
विधायक ढुलू और उनके आधा दर्जन समर्थकों के खिलाफ पूर्व मंत्री ओपी लाला के भतीजे राजीव श्रीवास्तव ने डरा धमाकर जमीन पर अवैध कब्जा जमाने का मामला सोमवार को बरोरा थाने में दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच करते हुए ढुलू समेत अन्य अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है। दिए गए आवेदन के मुताबिक कतरास प्रियदर्शनी पथ निवासी राजीव कुमार ने बताया है कि वर्ष 2008 में 15 डिसमिल जमीन उसने चारू देवी पति स्वर्गीय जयपाल राय से खरीदी थी। यह जमीन उनकी पत्नी नीतू रानी और छोटे भाई अमित लाल के नाम पर है।
ये भी पढ़े-कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंप बताया, भारत सरकार की कई की सुविधाओं से वंचित है यहाँ के किसान
जमीन खरीददारी के साथ ही सारी कागजी प्रक्रिया पूरी की गई। इसी बीच वर्ष 2013-14 में किसी ने मुझे जानकारी दी कि उक्त जमीन पर विधायक ढुलू अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर चारदीवारी का निर्माण कर रहे हैं। इसकी सूचना के बाद अपनी पत्नी व भाई के साथ जब मैं मौके पर पहुंचा तो देखा कि विधायक ढुलू अपने समर्थकों के साथ वहां मौजूद थे। विरोध करने पर विधायक समेत उसके समर्थकों ने गाली-गलौज करते हुए हमें वहां से भगा दिया। इसके बाद भी जब हमने विरोध किया तो उनके समर्थकों ने हम पर हमला कर दिया। साथ ही कनपटी पर पिस्तौल तानकर जान मारने की धमकी देते हुए जबरन स्टांप लगे सादे कागज पर मेरी पत्नी और भाई से हस्ताक्षर करवा लिए।
इससे ये साफ़ होता है कि प्रशासन अब ढील देने के मूड में बिलकुल नहीं हैl इसलिए ढुलू के खिलाफ हर एक मामले कि तह तक जा कर कारवाई की जा रही हैl