
टोक्यो।
ओसाका ने कहा- वह अपने कोच जमेर्न जेनकिन्स के साथ अब काम नहीं करेंगी। पढ़ें पूरी खबर….
टोक्यो। नाओमी ओसाका फिर अपना कोच बदलने जा रहीं हैं। बता दें कि जापान की टेनिस सुपरस्टार नाओमी ओसाका ने कहा है कि वह अपने कोच जमेर्न जेनकिन्स के साथ अब काम नहीं करेंगी। वहीं आपको बताते चलें कि उन्होंने इस साल अपना दूसरा कोच बदला है। वह इस समय फॉर्म में नहीं हैं और विश्व रैंकिंग में भी नीचे खिसक गई हैं।
ये भी पढ़ें- महिला टेनिस खिलाड़ी किम क्लाइस्टर्स 36 साल की उम्र में एक बार फिर कोर्ट पर वापसी करेंगी।
वहीं 21 साल की ओसाका ने घोषणा की है कि वह अब कोच के साथ काम नहीं करेंगी। जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत के बाद जेनकिन्स उनकी टीम से जुड़े थे। ओसाका ने ट्वीट किया, ‘आप सभी को यह बताने के लिए लिख रही हूं कि मैं और जे अब एक साथ काम नहीं करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘उनके (कोच) साथ जो समय बिताया, उसके लिए में शुक्रगुजार हूं।