ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से शिकस्त देकर भारत ने की शानदार वापसी
1 min read
ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से शिकस्त देकर भारत ने की शानदार वापसी
NEWS TODAY :: 36 रन से शिकस्त देते हुए भारत ने दूसरा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच अपने नाम कर लिया हैl अब श्रृंखला 1-1 से बराबर की है। शिखर धवन (90 गेंदों पर 96 रन) केवल चार रन से शतक से चूक गये लेकिन उन्होंने विराट कोहली (76 गेंदों पर 78 रन) और केएल राहुल (52 गेंदों पर 80 रन) को आक्रामक पारियां खेलने के लिये शानदार मंच दिया जिससे भारत छह विकेट पर 340 रन का मजबूत स्कोर बनाने में सफल रहा।
ये भी पढ़े-एतिहासिक होगी 19 जनवरी को होने वाली मानव श्रृंखला -2750 कि0मी0 में बनेगी मानव श्रृंखला
बड़े लक्ष्य के सामने आस्ट्रेलिया तभी अच्छी स्थिति में दिख रहा था जब स्टीवन स्मिथ (102 गेंदों पर 98 रन) और मार्नस लाबुशेन (47 गेंदों पर 46 रन) क्रीज पर थे। ऑस्ट्रेलिया की टीम आखिर में 49.1 ओवर में 304 रन ही बना पायी। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी (77 रन देकर तीन), रविंद्र जडेजा (58 रन देकर दो), नवदीप सैनी (62 रन देकर दो), कुलदीप यादव (65 रन देकर दो) और जसप्रीत बुमराह (32 रन देकर एक) ने विकेट लिये। राहुल ने विकेट के पीछे भी अच्छा प्रदर्शन किया तथा दो कैच और एक स्टंप किया।ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई में खेला गया पहला मैच दस विकेट से जीता था लेकिन भारत ने दमदार वापसी करके श्रृंखला को रोमांचक बना दिया। तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच रविवार को बेंगलुरू में खेला जाएगा। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (15) और कप्तान आरोन फिंच (33) आज कुछ कमाल नहीं दिखा पाये। वॉर्नर ने शमी की गेंद पर कैच दिया जबकि राहुल ने विकेटकीपर के रूप में अपनी चपलता का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए फिंच को स्टंप करके जडेजा और भारत को महत्वपूर्ण विकेट दिलाया। स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन फार्म दिखाने वाले लाबुशेन के साथ मिलकर सहजता से रन बटोरे।
इससे पहले धवन ने अपने सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा (42) के साथ पहले विकेट के लिये 81 रन जोड़े और फिर कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिये 103 रन की साझेदारी निभायी। कोहली और राहुल ने भी केवल 10.3 ओवर में 78 रन की भागीदारी की। राहुल ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरने में अहम भूमिका निभायी। धवन की पारी में 13 चौके और एक छक्का शामिल है जबकि कोहली ने छह चौके लगाये। राहुल ने अपने आक्रामक अंदाज का खुलकर प्रदर्शन किया तथा छह चौके और तीन छक्के लगाये तथा इस दौरान वनडे में 1000 रन पूरे किये। उन्होंने मिशेल स्टार्क पर भी छक्का जड़ा। स्टार्क काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने दस ओवर में 78 रन दिये। उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।