ऑल इंडिया स्टील वर्कर्स फेडरेशन एटक ने सेल के सभी प्लांट एवं माइंस वेज रिवीजन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया…
1 min read
NEWSTODAY बोकारो : ऑल इंडिया स्टील वर्कर्स फेडरेशन एटक के आह्वान पर आज सेल के सभी प्लांट एवं माइंस वेज रिवीजन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज बोकारो के पास सेक्सन के पास बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक अपने 10 सूत्री मांग पत्र अध्यक्ष सेल को बोकारो स्टील के सीईओ के माध्यम से दिया।
यह भी पढ़े…
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री कॉमरेड रामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा की मार्च में सेल अध्यक्ष ने एनजेसीएस की बैठक में कहा था कि मई माह में इस्पात मजदूरों का वेज रिवीजन कर लिया जाएगा ।परंतु कोरोना का बहाना बनाकर अभी तक इस दिशा में कोई भी पहल सेल प्रबंधन ने नहीं किया है। जिससे इस्पात मजदूरों का दूसरे सार्वजनिक क्षेत्र के मजदूरों की तुलना में 30% प्रत्येक माह नुकसान हो रहा है ,सेल पेंशन स्कीम जिसपर 2012 के समझौता में तय हुआ था उसे अभी तक पूर्णतया लागू नहीं किया है। अतः हम सेल प्रबंधन को कहना चाहते हैं की वह जल्द से जल्द वेज रिवीजन के मामले को निपटाए और हमारी जो 10 सूत्री मांगे हैं उसे पूरा करें अन्यथा आने वाले समय में सभी यूनियन मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे और प्लांट का चक्का जाम करेंगे। अतः सेल प्रबंधन से हमारा आग्रह है कि जल्द से जल्द वह हमारी मांगों को पूरा करें।