
ऑल इंडिया उलमा बोर्ड झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड के प्रभारी बनाये गए वासेपुर के समाजसेवी हाजी ज़मीर आरिफ…
NEWSTODAYJ,धनबाद:ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) मोहम्मद राशिद नसीम सिद्दीकी ने बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ़्ती मुदस्सिर खान क़ादरी, राष्ट्रीय महासचिव (वित्त) वारिस अली जी तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नायाब हसन अंसारी की सहमति से झारखंड निवासी वासेपुर के समाजसेवी हाजी ज़मीर आरिफ को मुख्य कार्यकारणी झारखंड प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड का प्रभारी नियुक्त किया तथा उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें भी दी।
यह भी पढ़े।
POLICE मुख्यालय गेट के सामने सड़क दुर्घटना में स्पेशल ब्रांच में तैनात जवान की मौत…
POLICE मुख्यालय गेट के सामने सड़क दुर्घटना में स्पेशल ब्रांच में तैनात जवान की मौत…
इस मनोनयन पर हाजी ज़मीर आरिफ ने संगठन से जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की ऑल इंडिया उलमा बोर्ड ने जिस विश्वाश के साथ मुझे ये नयी जिम्मेवारी सौंपी है, इस दायित्व को मैं निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की पूरी कोशिश करूँगा तथा देश के हर समुदाय के लोगों की समस्याओं को सक्रियता के साथ उसका निदान राज्य तथा केंद्र सरकार से कराने का मैं अथक प्रयास करूँगा एवं समर्पित भावना के साथ मानवता की रक्षा और समाज की सेवा करना मेरी पहली प्राथमिक्ताओं मे से एक होगी।
यह भी पढ़े।
लॉक डाउन में ओडिसा में मजदूरी कराया और पैसा मांगने पर टालमटोल लिखित शिकायत थाना में दर्ज…
लॉक डाउन में ओडिसा में मजदूरी कराया और पैसा मांगने पर टालमटोल लिखित शिकायत थाना में दर्ज…
इस उपलब्धि पर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस झारखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुख्तार खान, लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम के संस्थापक सह अध्यक्ष मो. नौशाद गद्दी, प्रसिद्ध व्यवसायी रजनिश कुमार, अभ्यास कोचिंग सेंटर के संचालक सैफ अली खान, कांग्रेस नेता बैभव सिंन्हा, धनबाद बार एसोशिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी सहित शहर के कई गणमान्य लोगों एवं हाजी ज़मीर आरिफ के शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।