ऐतिहासिक होगा आमरण अनशन, अभ्यर्थियों को मिलेगा न्याय सदर अस्पताल के विभिन्न पदों पर भर्ती में हुई अनियमितता के विरुद्ध आजसू छात्र संघ करेगा आमरण अनशन
1 min read
(बोकारो)
ऐतिहासिक होगा आमरण अनशन, अभ्यर्थियों को मिलेगा न्याय सदर अस्पताल के विभिन्न पदों पर भर्ती में हुई अनियमितता के विरुद्ध आजसू छात्र संघ करेगा आमरण अनशन
चितरपुर। रामगढ सदर अस्पताल के विभिन्न पदों ए .एन.एम, जी.एन.एम, लैब तकनीशियन, बी.एड.एम फार्मासिस्ट व डाटा इंट्री में निकली रिक्तियों में हुई धांधली के विरुद्ध आजसू छात्र संघ के नेतृत्व में आगामी 2 जुलाई से होनेवाले आमरण अनशन को सफल बनाने लेकर आज 29 जून को आजसू छात्र संघ के चितरपुर प्रखंड में प्रधान कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रभारी राजेश कुमार महतो उपस्थिति हूए।बैठक की अध्यक्षता विभावि सचिव सुबिन तिवारी व संचालन विभावि उपाध्यक्ष अनुराग भारद्वाज ने की। बैठक में छात्रों व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि रामगढ सदर अस्पताल के विभिन्न पदों के बहाली में हुई धांधली को दूर कर वंचित अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने को लेकर आजसू छात्र संघ दृढसंक्लपित है। छात्रों के प्रतिभा के साथ खिलवाड़ आजसू छात्र संघ कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी। नियमावली का माखौल दुर्भाग्यपूर्ण है ।साथ ही उन्होंने आगामी 02 जुलाई से सदर अस्पताल परिसर में अभ्यर्थियों के न्याय को लेकर आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय लिया। इस बाबत आजसू छात्र संघ पदाधिकारी व सदस्यों ने अनशन को सफल बनाने की बात कही। साथ ही प्रभारी महोदय ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी कॉलेज कमिटी को पुनर्गठन करने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप चितरपुर कॉलेज अध्यक्ष आकाश कुमार मन्नू सोनी उमेश कुमार कैवट लोकनाथ महतो दीपक कुमार सूरज कुमार सागर कुमार सनदीप कुमार किशोर केवट अर्जुन केवट आदि सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM