एसएसपी ने हरिहरपुर तथा तोपचांची थाना का किया निरीक्षण हरिहरपुर थानेदार को कहा सिविल ड्रेस में गस्ती करने का निर्देश
1 min read
एसएसपी ने हरिहरपुर तथा तोपचांची थाना का किया निरीक्षण हरिहरपुर थानेदार को कहा सिविल ड्रेस में गस्ती करने का निर्देश…
Newstodayगोमो : कोरोना वायरस संक्रमित बीमारी से निपटने को लेकर एसएसपी कौशल किशोर ग्रामीण एसपी अमित रेणु बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल सयुंक्त रूप से बुधवार को तोपचांची एवं हरिहरपुर थाना पहुंचा।जंहा हरहिरपुर थाना प्रांगण में संचालित सामुदायिक किचन केंद्र का जायजा लिया।
इस दौरान एसएसपी ने किचन केंद्र को ओर अच्छे ढंग से संचालित करने का निर्देश देते हुए कहा कि अन्य लोगो के साथ साथ मेला कमिटी को भी आगे आने को कहा दस दिवसीय शहीद सदानंद झा मेला में आये दुकानदारो ने लोक डाउन की वजह से रेलवे मैदान में लगभग पचास से अधिक लोग फंस गए।
इन लोगो के लिए थाना प्रांगण में विशेष रूप से व्यवस्था किया जा रहा है।
गोमो में पेट्रोलिंग पहुंचते ही सड़क में मंडराते लोगो ने दुबक जाते है।
पेट्रोलिंग गाड़ी वापस जाते है।सभी लोग पुनः सड़क में आ जाते है।ऐसे में कोरोना जैसे संक्रमित बीमारी से लड़ना बहुत मुश्किल हैएसएसपी ने थाना के सभी जवानों को साबुन तथा सैनिटाइजर देकर सुरक्षित रहने की सलाह दीइस बात पर एसएसपी ने हरिहरपुर थानेदार अंगनु भगत को कहा कि अमिताभ बच्चन नही हो कि सभी लोग पहचान रहा होगा।सिविल में गस्ती करो इस दौरान कोई भी दुकान खुला मिला या तो सड़क पर मिला तो उसे वीडियो व तस्वीर ले और मामला दर्ज कर दे।मौके पर अवर निरीक्षक दिनेश पांडेय,सुदामा राम,अमरजीत भारद्वाज,नंदलाल प्रसाद,मिथलेश सिंह,प्रमोद सिंह,दिगम्बर सिंह सहित कई लोग थे।