
(बोकारो)
एक लाख का इनामी नक्सली बिहारी मांझी को पुलिस ने घर दबोचा…….!
बबलू कुमार बोकारो डेस्क !
बोकारो।जिले के जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के टूटी झरना स्थित लालगढ़ इलाके से बोकारो पुलिस ने एक लाख का इनामी नक्सली बिहारी मांझी को धर दबोचा।
बोकारो पुलिस और सीआरपीएफ ने अभियान के तहत पकड़ा….!
काफी दिनों से प्रयास रत बोकारो पुलिस को आखिर कार शफलता मिल ही गई गिफ्तार नक्सली हार्डकोर नक्सली मिथलेश सिंह के दस्ता का प्रमुख सदस्य के रूप में वर्षों से इलाके में कार्य कर रहा था जानकारी देते हुए बोकारो एसपी कार्तिक एस ने बताया कि बिहारी मांझी टूटी झरना इलाके में चल रहे सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार से लेवी लेने के लिए पहुंचा हुआ था…..!
जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस ने उसे घेरने का काम किया और उसकी गिफ्तारी वहीं से की गयी। बोकारो पुलिस की सक्रियता के बाद नक्सली के हौसले भी पस्त हुए है। गिफ्तार नक्सली को पुलिस ने जेल भेज दिया है…..!