उपायुक्त ने कहा चेकिंग के दौरान वीवीआइपी, वीआईपी वाहनों की भी सघन जांच करेंगे। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर….
1 min read
धनबाद।
उपायुक्त ने कहा चेकिंग के दौरान वीवीआइपी, वीआईपी वाहनों की भी सघन जांच करेंगे। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर….
धनबाद। धनबाद लोकसभा क्षेत्र व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र (एक्सपेंडिचर सेंसेटिव कांस्टीट्यूएंसी) घोषित किया गया है। इस कारण फ्लाइंग स्क्वाड टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलांस टीम की जिम्मेदारियां बढ़ गई है। तीनों टीम अब जिले में सघन वाहन चेकिंग करेंगे। चेकिंग के दौरान वीवीआइपी, वीआईपी वाहनों की भी सघन जांच करेंगे।
हर जांच की वीडियोग्राफी करेंगे और वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, वाहन में बैठे लोगों का विवरण, उनका मोबाइल नंबर तथा चालक का ड्राइविंग लाइसेंस का विवरण उपलब्ध पंजी में संधारण करेंगे। सारी जानकारियां व्यय कोषांग को वीडियो की सीडी के साथ प्रतिदिन उपलब्ध कराएंगे।
उक्त निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग की समीक्षा बैठक में दिया। उन्होंने कहा कि व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र घोषित हो जाने के कारण धनबाद, झरिया, सिंदरी, निरसा तथा सीमावर्ती जिलों के सीमा क्षेत्रों में टीम को मुस्तैदी और सावधानीपूर्वक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा। जांच के दौरान जो रकम पकड़ी जाएगी उसे जिला कमिटी को रेफर कर देना है। जिला कमेटी रकम को रिलीज करने या ना करने का निर्णय लेगी।
यदि संबंधित व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज होती है तो वह अपनी रकम को न्यायालय से रिलीज कराएंगे। साथ ही संबंधित व्यक्ति को प्राथमिकी तथा सीजर की कॉपी भी देनी।
इस अवसर पर उन्होंने पर्सन विद डिसेबिलिटी (पीडब्ल्यूडी) की समीक्षा की। जिले में 1600 बूथ में पीडब्ल्यूडी वोटर हैं। इनकी संख्या लगभग 4400 के करीब है।
उन्होंने पीडब्ल्यूडी वोटर को व्हीलचेयर, वाहन इत्यादि उपलब्ध कराने के लिए पीडब्ल्यूडी प्लान बनाने का भी निर्देश दिया। दृष्टिबाधित वोटरों के लिए डमी बैलेट पेपर, ब्रेल लिपि इत्यादि उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी वोटर के लिए प्रखंड स्तर पर माइक्रो प्लान बनाया जाए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस पर भी नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने बड़े बड़े आयोजनों की वीडियोग्राफी करने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम तथा वीडियो सर्विलांस टीम को निर्देश दिया।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, उप निर्वाचन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, बिजली विभाग, अग्निशमन विभाग, भवन निर्माण विभाग के अधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।