ईद उल अजहा अल्लाह की तरफ से मेहमान नवाजी का दिन….!
1 min read
धनबाद !
ईद उल अजहा अल्लाह की तरफ से मेहमान नवाजी का दिन….!
छोटे खान।
धनबाद. ईद उल अजहा में खालिक व मालिक के तरफ से तमाम मुसलमानों की मेहमान नवाजी की जाती है, अल्लाह ताला फरमाते है ऐ मुसलमानों आज खुदा के दस्तर खान से खाओ अगर अल्लाह ताला चाहता तो कुर्बानी के अश्या को ज़मीन के नीचे दफन करने का हुक्म दे सकता था लेकिन ऐसा नही है किया गया, बल्के तमाम लोगों का हिस्सा उसमे बांट दिया इस तरह हम हर साल अल्लाह के दस्तर खान से कुर्बानी कर के खाते है।
माहे जिलहिज्जा की फजीलते
नबी अलैहिससलाम ने फरमाया इस महीने के सुरु के 10 दिन के हर दिन का रोजा एक साल के रोजे के बराबर है, और हर रात का जागना सबे कदर के रात के जागने के बराबर है।
इसी तरह नबी अलैहिससलाम ने अरफा के दिन की फजीलत ब्यान की है के उस दिन का रोजा रखो ताके तुम्हारे एक साल पहले और एक साल बाद के गुनाह माफ कर दिए जाए…!
जिलहिज्जा के दिन अपने औलाद के लिए भी दुआ मांगने चाहिए किउंकि इस दिन हजरत इब्राहीम ने अपने औलाद के लिए दुआ मांगी थी और अल्लहा ने कुबूल की थी।