इंशानियत का शर्मसार अधेड़ व्यक्ति का सड़क में पड़ा रहा शव , सुधी लेने वाला कोई नही…
1 min read
NEWSTODAYJ धनबाद : आज झरिया मे इंशानियत सर्मशार होते दिखा झरिया थाना क्षेत्र के अग्रवाल धर्मशाला के समीप एक अधेड़ व्यक्ति का शव सुबह 10बजे से ही पड़ा हुआ है आने जाने वाले लोग शव को देखकर चले जा रहे थे झरिया थाना की गस्ती वाहन कई बार उस जगह से गुरजा है लेकिन ना तो प्रशासन ना ही आनेजाने वाले लोगों की शाम को किसी सज्जन व्यक्ति ने शव देख पुलिस को सुचना दी जिसके बाद झरिया पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर शव की शिनाख्त मे जुट गये।
यह भी पढे…
वहीं घंटों बाद अधेड़ व्यक्ति की शव की शिनाख्त भालगढा के शिवजी के नाम से हुई वहीं मृतक के आस पास के लोगों ने बताया की यह मजदुरी करता था मंदिर के पंडीजी ने बताया सुबह से ही यह पड़ा हुआ है कोई भी संग्यान नहीं लिया जिसके बाद हमलोग पहुचकर शव पर कपड़ा रखवा कर पुलिस ने शव को जांच पड़ताल कर शव को पोस्मार्टम मे भेजा।