इंटरनेशनल हज यात्रा कैंसिल- सिर्फ स्थानीय लोगों और देश में रह रहे विदेशी लोगों को शर्तों के साथ हज की इजाजत
1 min read
इंटरनेशनल हज यात्रा कैंसिल- सिर्फ स्थानीय लोगों और देश में रह रहे विदेशी लोगों को शर्तों के साथ हज की इजाजत
NEWSTODAYJ – दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सऊदी अरब ने हज यात्रा 2020 (Hajj1441) के लिए विदेशियों को इजाजत नहीं देने का ऐलान कर दिया हैl सऊदी ने ऐलान किया है कि हज के लिए सिर्फ स्थानीय लोगों और देश में रह रहे विदेशी लोगों को ही कुछ शर्तों के साथ इजाजत दी जाएगीl इस ऐलान के मुताबिक इंटरनेशनल हज यात्रा इस साल के लिए कैंसिल कर दी गई हैl सऊदी अरब ने कहा कि इस साल हज को रद्द नहीं किया जाएगा, लेकिन कुछ प्रतिबंधों के साथ स्थानीय लोगों को ही सीमित संख्या में इसमें शामिल होने की अनुमति दी जाएगीl सऊदी अरब सल्तनत ने मंगलवार को कहा कि वह विभिन्न देशों के केवल उन्हीं लोगों को हज में शामिल होने की अनुमति देगा जो पहले से ही मुल्क में रह रहे हैंl मिली जानकारी के मुताबिक हज यात्रा इस साल जुलाई के अंत में शुरू होगीl आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लोगों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम सुरक्षात्मक उपाय भी अपनाए जाएंगेl
ये भी पढ़े…
पतंजलि द्वारा निर्मित विश्व में कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल को आज बाबा रामदेव करेंगे ऐलान
बताते चले कि सामान्य मक्का में इस्लामिक मामलों के मंत्रालय की शाखा ने शहर की लगभग 1,560 मस्जिदों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैंl आदेश में कहा गया है कि लोगों को मस्जिदों नमाज अदा करने के लिए अपनी चटाई लाने और नमाज के दौरान शारीरिक दूरी का अनुपालन करना जरूरी होगाl मंत्रालय ने शटडाउन के दौरान सभी मस्जिदों को साफ करने की जिम्मेदारी एजेंसियों को सौंपी हैl कोरोना संकट के चलते तीन महीने से बंद पवित्र शहर मक्का में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सख्त सावधानियों का पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैंl