
(धनबाद)
आर्ट ऑफ लिविंग एवम धनबाद क्लब के द्वारा १५ सितंबर भजन संध्या…….।
धनबाद:/आर्ट ऑफ लिविंग एवम धनबाद क्लब १५ सितंबर २०१९ ( रविवार) संध्या ५.३० आनंदम कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम धनबाद क्लब परिसर में होगा जहाँ बारिश के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। भजन संध्या कार्यक्रम के लिए आर्ट ऑफ लिविंग से अंतरराष्टरीय भजन संगीतकार विक्रम हाजरा आ रहे है।
विक्रम हाजरा मूलत: मुंबई से है एवम आर्ट ऑफ लिविंग में बतौर प्रोग्राम डायरेक्टर हैउनकी संगीत मूलत: आध्यात्मिक है। साथ ही साथ वह एक बहुत ही अच्छे गिटार वादक भी है। उनका पहला एलबम १९९७ में जारी हुआ। उन्होंने लगभग ४० देशों में अपना संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके हैं। आर्ट ऑफ लिविंग में जुड़ने से पहले वह एक पत्रकार थे।
विक्रम हाजरा एक तराशे हुए हीरे की तरह है जो हमेशा चमकते रहते है। साथ ही साथ वह एक कवि, दार्शनिक, आध्यात्मिक पथ
प्रदर्शक, शिछक एवम प्रोग्रामर भी है।धनबाद की जनता इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतज़ार कर रही है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM