आरएसपी कॉलेज के बाथरूम में फटा बम, परीक्षार्थियों में मचा हड़कंप।क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………
1 min read
धनबाद।
आरएसपी कॉलेज के बाथरूम में फटा बम, परीक्षार्थियों में मचा हड़कंप।क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………
झरिया। झरिया के बेलगढ़िया स्थित आरएसपी कॉलेज के बाथरूम में कल बम ब्लास्ट से परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गया। बताते चलें कि कॉलेज में कॉमर्स जेनरल की परीक्षा हो रही थी। परीक्षा देने सैकड़ों परीक्षार्थी आये थे। इसी दौरान दोपहर में बम ब्लास्ट की घटना हुई। बताते चलें कि बम ब्लास्ट से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं बम ब्लास्ट से बाथरूम की दिवारें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बम ब्लास्ट के बाद परीक्षार्थी अनहोनी की आशंका से इधर-उधर भागने लगे। वहीं बम की आवाज सुनकर कॉलेज के प्राचार्य जेएन सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की जानकारी बलियापुर पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। कालेज के प्राचार्य ने बताया कि अपराह्न लगभग 2.30 बजे कॉलेज के बाथरूम में बम का धमाका हुआ। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी शरारती परीक्षार्थी ने ही बाथरूम में बम को प्लांट किया। इसके बाद अगरबत्ती के सहारे इसका विस्फोट कर फरार हो गया। बताते चलें कि बम फटने की आवाज इतनी तेज थी कि परीक्षा कक्ष व प्राचार्य कक्ष तक पहुंची। घटना के समय कॉमर्स जेनरल सेकेंड सीटिग की परीक्षा चल रही थी।