आयुष्मान भारत के निर्मित गोल्डन कार्ड बनाने का ग्रीन रिकार्ड लिया
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,9386192053,,,,,,,,
(धनबाद)
आयुष्मान भारत के निर्मित गोल्डन कार्ड बनाने का ग्रीन रिकार्ड लिया,,,,,,,!
भूली शिवपुरी शहरी प्राथमिक स्वस्थ केन्द्र में वार्ड 15 के पार्षद मौसमी कुमारी के हाथों आयुष्मान भारत के निर्मित गोल्डन कार्ड बनाने का ग्रीन रिकार्ड लिया गया जो लगभग 25 दिन मैं गोल्डन कार्ड धारकों के बीच कैंप लगाकर वितरित किया जाएगा……..!
वही आपको बताते चलें कि प्रत्येक व्यक्ति गोल्डन कार्ड का शुल्क ₹30 लिया जा रहा है जिसमें प्रत्येक लाभुक को इंडिविजुअली लिया जाएगा वहीं वार्ड 15 के पार्षद मौसम कुमारी ने बताया कि शिवपुरी स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड का ग्रीन रिकॉर्ड कराया जा रहा है,,,,,,,,,!
जो प्रत्येक व्यक्ति अपने आधार कार्ड और राशन कार्ड के साथ आकर ग्रीन रिकॉर्ड करा रहे हैं और 25 दिनों के बाद गोल्डन कार्ड धारकों के बीच कैंप लगाकर वितरित किया जाएगा,,,,,,!
इस पावन अवसर पर पूर्व पार्षद रंजीत कुमार बिल्लू , सरस्वती देवी , मधुमती सिंह , बिंदिया देवी , सरजू मंडल , देवदास ,नरेंद्र राय आदि उपस्थित रहे………!
न्यूज़ टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053