आदिवासी क्लब के द्वारा मनाया गया सरहुल बाहा पर्व, मांदर की थाप पर झूमे लोग
1 min read
आदिवासी क्लब के द्वारा मनाया गया सरहुल बाहा पर्व, मांदर की थाप पर झूमे लोग
NEWS TODAY- पेटरवार प्रखंड अंतर्गत अर्जुवा पंचायत स्तिथ खैराजरा में आदिवासी क्लब के तत्वाधान में सरहुल पर्व मनाया गया।
ये भी पढ़े-गायत्री शक्ति पीठ के तत्वाधान में 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ व संस्कार महोत्सव की शुरुआत-निकाली गई कलश यात्रा
यहां सखुआ फूल की पूजा की गई। साथ ही मरांग बुरु की पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष आनंद महतो एवं प्रेमजीत सिंह उपस्थित थे। मौके पर कहा कि जनप्रतिनिधियों ने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति के साथ जुड़ा हुआ है। समारोह में मांदर की थाप पर आदिवासी समाज के युवक-युवतियों ने नृत्य कर आकर्षक समां बांधा।
आगे कहा कि जल, जंगल व जमीन की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है। सभी आपसी प्रेम के साथ प्राकृतिक पर्व मनाएं, ताकि पर्यावरण स्वच्छ रह सके। मौके पर रतन महतो, सहदेव मांझी, कौलेश्वर मांझी, सहित आदिवासी समुदाय मौजूद थे।