आजसू पार्टी सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्
1 min read
(बोकारो)
आजसू पार्टी सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्…..!
कसमार।(बबलु कुमार)सोमवार को कसमार प्रखंड की आजसू पार्टी सलाहकार समिति की बैठक जिला परिषद सदस्य जगदीश महतो के अध्यक्षता में हुई।बैठक में पार्टी को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई जिसमें उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने राय व्यक्त किये…..!
पार्टी को मजबूत करने को लेकर श्री अमरदीप महाराज ने कहा कि पार्टी के कार्यो को जमीनी स्तर तक पहुंचना पार्टी के हर कार्यकर्ता का दायित्व है।
वही बैठक का संचालन कर रहे बगदा पंसस जीवन जगन्नाथ ने कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर पर ओर ज्यादा मजबूत करेंगे…..!
बैठक में मुख्य रूप से दिलीप महतो, मधुकरपुर पंसस गंगाधर बैठा,टाँगटोना पंसस गुड्डू महतो,बरईकला पंसस जब्बार अंसारी,पोंडा पंसस प्रतिनिधि मंटू रजवार,अशोक कुमार सिंह,जगरनाथ महतो,धनेश्वर,कपिलेश्वर सिंह,गंगाधर महतो,महेंद्र नाथ महतो,बालेश्वर मांझी,शुभम झा,राजकिशोर आदि उपस्थित थे….!