अश्लील डांस प्रोग्राम:धोती और गंजी पहने व्यक्ति ने लड़कियों के साथ लगाये जमकर ठुमके,प्रतिबंधों के बावजूद चला डांस प्रोग्राम
1 min read
NEWSTODAYJ_अरवल: बिहार के अरवल में बार बालाओं से अश्लील डांस प्रोग्राम कराया गया. इस दौरान स्टेज पर रेस्टोरेंट का मालिक चढ़ गया और लड़कियों के साथ झूमने लगा. वह डांसर के साथ ताल से ताल मिलाते हुए कभी ठुमके लगाता तो कभी धोती और गमछा लहराकर नाच दिखाता.
यह भी पढ़े…Crime News:साइबर अपराधियों ने सुपरिटेंडेंट को ठगी का शिकार बनाया,98000 ठगे
गंजी पहने इस शख्स ने सामने बैठे लोगों का लिहाज तक नहीं किया. वह काफी देर तक फूहड़ नाच करता रहा. पूरी रात इसी तरह अश्लील डांस हुआ. डांस पार्टी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा धोती और गंजी पहना व्यक्ति रेस्टोरेंट का मालिक कौशल शर्मा है. मेहंदिया बाजार में संचालित राज रेस्टोरेंट का दूसरा ब्रांच दो दिन पहले खुला था. इसी मौके पर डांस पार्टी की गई थी.
टोपी पहना युवक स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक का लोन प्रबंधक अमित कुमार है. कोरोना गाइडलाइन के चलते अभी सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर प्रतिबंध है. इसके बावजूद खुलेआम डांस प्रोग्राम होता रहा. एनएच 139 के किनारे रेस्टोरेंट रहने के कारण इस रास्ते से देर रात तक लोगों का आना-जाना होता रहता है. मेहंदिया थाने की पुलिस भी इस रास्ते से रात्रि गश्ती के लिए निकलती है, लेकिन उसने भी डांस पार्टी रोकने की जहमत नहीं उठाई