अवैध बालू करोबारी पर पुलिस का सिकंजा ,छापेमारी कर बालू से लदा कई वाहन को किया जप्त…
1 min read
NEWSTODAYJ धनबाद के गोविंदपुर मे गोविंदपुर थाना अंतर्गत साहिबगंज रोड में गुरुवार रात स्थानीय ग्रामीण एवं बालू ट्रक मालिकों ने बालू लदे 7 हाईवा एवं 1 ट्रैक्टर को रोक लिया ग्रामीणों ने अवैध रूप से बालू ले जा रहे इन वाहनों को जप्त तथा कार्रवाई करने के लिए गोविंदपुर पुलिस एवं जिला खनन विभाग को सूचना दी परंतु तत्काल पुलिस पहुंची और ना ही खनन विभाग के अधिकारीपुलिस ने खनन अधिकारियों को सूचित करने को कहा और खनन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस बुलाने का निर्देश दिया दोनों की एक दूसरे को थोपने से नाराज ग्रामीणों ने एसएसपी को सूचना दे दी.
यह भी पढ़े…
इस बीच रात 10:00 बजे पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ खरनी मोड पहुंचे तथा वाहनों को जप्त कर गोविंदपुर थाना ले आए उन्होंने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया उन्होंने ग्रामीणों से सामूहिक आवेदन देने को कहा बालू वाहनों को रोकने वाले ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय स्तर पर ट्रैक्टर और ट्रक से बालू की धुलाई करने वाले को पिछले 1 महीने से पुलिस पकड़ रही है वाहनों को जप्त कर लिया जाता है तथा चालकों को जेल भेज दिया जाता है परंतु रात के अंधेरे में बड़ी-बड़ी कंपनियों एवं बालू माफियाओं वाहनों से धड़ल्ले से बालू ले जाते हैं।
यह भी पढ़े…
इन वाहनों को रोकने वाला कोई नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि बालू स्टॉकिस्ट संतोष महतो व अन्य की ओर से खनन विभाग के कहने पर ही कुछ लोगों को चालान दिया जा रहा है पता शेष लोगों को चला नहीं दिया जा रहा है इससे स्थानीय छोटे-मोटे बालू कारोबारियों मारे जा रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की मनमानी अब नहीं चलने दी जाएगी।।