अवैध बालूलदा 41 हाइवा को पुलिस ने किया जप्त
1 min read
अवैध बालूलदा 41 हाइवा को पुलिस ने किया जप्त…
NEWSTODAYJ:सरायकेला: एसपी मोहम्मद अर्शी ने की बड़ी कार्रवाई ,टीम बनाकर छापेमारी कर अवैध बालू लदा41 हाइवा को पकड़ा ,बताया जा रहा है कि ईचागढ़ और तिरुलडीह थाना अंतर्गत स्वर्ण रेखा नदी से अबैध बालू की निकासी हो रही थी,पिछले कई सालों से यह खेल चल रही थी,
ये भी पढ़े।
वहीं साथ ही साथ पुलिस ने चार लोगों को भी गिरफ्तार किया हैं।एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को कहा कि सूचना मिलने के बाद यह कारवाई की गई है करीबन 41 हाइवा को बरामद किया गया है खनन विभाग के पदाधिकारी भी थें किसी भी हाल में अबैध कारोबार करने नही दी जाएगी।