अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ एसडीएम एवं एएसपी ने की छापेमारी
1 min read
(बोकारो)
अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ एसडीएम एवं एएसपी ने की छापेमारी….!
बोकारो।(बबलू कुमार) बेरमो सोमवार को चंदरपुरा प्रखंड के दुग्धा थाना अंतर्गत महामाया कोल ट्रेडिंग कम्पनी ज़हरगढ में अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम रंजन एवं बेरमो एएसपी आर रामकुमार के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें कोयले का सही कागजात नही दिखा पाने के कारण कोल फेक्ट्री को सील कर दिया गया। बेरमो अनुमण्डल पदाधिकारी प्रेम रंजन एवं एएसपी आर राम कुमार ने बताये की गुप्त सूचना के आधार पर युक्त फेक्ट्री में छापामारी एवं औचक जाँच अभियान चलाई गई। जाँच में फेक्ट्री के कर्मीयों द्वारा कोयला के श्रोत के बारे में स्पष्ट जानकारी एवं कागज पेस नहीं कर पाए साथ ही चिमनी का भी इस्तेमाल नहीं हो रहा था…!
जिस कारण फिलहाल फेक्ट्री को सील कर दिया गया है। कहे कि फेक्ट्री में पाये गए कोयला के स्टॉक की जाँच एवं अन्य काग़ज़ातों की जाँच खनन निरीक्षक बोकारो के द्वारा करवाई जा रही है। जाँच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि यहाँ रखे गए कोयला बैध है या अवैध। जांच की प्रक्रिया पूरी होने तक सील की गई यह कोल फेक्ट्री दुग्धा थाना प्रभारी के निगरानी व देख रेख में रहेगी।NEWSTODAYJHARKHAND.COM