अमेरिका में 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा गिरफ्तार, भारत प्रत्यर्पण की संभावना
1 min read
अमेरिका में 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा गिरफ्तार, भारत प्रत्यर्पण की संभावना
NEWSTODAYJ –मुंबई में 26 नवंबर 2008 को लगभग 60 घंटों तक सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में करीब 160 लोगों की जानें गईं. लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों की ओर से किए गए हमले में अमेरिकी नागरिकों सहित कई लोगों की जान गई थी. आतंकवादी तहव्वुर राणा को मुम्बई 26/11 हमले की साजिश रचने के मामले में 2009 अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था. राणा को 2013 में 14 साल की सजा सुनाई गई थी. दो दिन पहले ही आतंकवादी तहव्वुर राणा को जेल से रिहा किया गया था लेकिन अमेरिकी प्रशासन ने उसे दोबारा अरेस्ट कर लिया हैl
ये भी पढ़े…
राणा को इस बार अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर से अरेस्ट किया गया है और भारत भेजे जाने की प्रबल संभावना है. दरअसल, मुंबई आतंकी हमले में वांछित पाकिस्तानी-कनाडाई मूल के तहव्वुर राणा के खिलाफ भारत प्रत्यर्पित करने का मामला लंबित है. भारत सरकार ट्रंप प्रशासन के पूरे सहयोग के साथ पाकिस्तानी कैनेडियाई नागरिक के प्रत्यर्पण के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर रही है l
बता दें कि 26 नवंबर 2008 को आतंकियों ने मुंबई के ताज होटल सहित 6 जगहों पर हमला कर दिया था. हमले में करीब 160 लोगों ने अपनी जान गंवाई. सबसे ज्यादा लोग छत्रपति शिवाजी टर्मिनस में मारे गए. जबकि ताजमहल होटल में 31 लोगों को आतंकियों ने अपना शिकार बनाया. पुलिस ने नौ आतंकवादियों को मौके पर मार गिराया था और जिंदा गिरफ्तार किए गए आतंकवादी अजमल कसाब को बाद में फांसी दी गई थी l
ये भी पढ़े…
सौरभ गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए…