अब धनबाद जिला में चोरों की खैर नहीं
1 min read
न्यूज टुडे
प्रेस को जानकारी देते गोविंदपुर थाना प्रभारी।
धनबाद की गोविन्दपुर पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए एक बंद पड़े एक केमिकल फैक्ट्री में घुसने से पहले चोरों के गिरोह को खदेड़ दिया भागने के क्रम में एक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया ।
पकड़े हुए चोर को थाना ले जाती गोविंदपुर पुलिस।
पकड़ा गया युवक डकैती कांड में लगभग 6 माह पूर्व जेल से जमानत पर रिहा हुआ था आपको बता दें कि गोविन्दपुर के अलावा गत शुक्रवार को धनबाद पुलिस ने बरवाअड्डा के शुश्री लेबर से एक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया था जो चोरी की घटना को अंजाम देने में पिछले कई माह से सक्रिय थे आज पकड़ा गया अपराधी भी एक गिरोह से जुड़े होने की बात स्वीकार की है जिन 5 लोगों के नाम उसने बताए हैं उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है ।
गोविंदपुर थाना प्रभारी।
गोविन्दपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया चोरी की बढ़ती वारदात को लेकर रात्रि में गश्ती दल को चौकन्ना कर दिया गया है वह खुद भी रात्रि में गश्त लगाते हैं ताकि असामाजिक तत्वों के हौसले पस्त हो।
न्यूज़ टुडे झारखंड आपको रखे आपके आसपास के खबरों से आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं& newstoday jharkhand@gmail.com watsaap 9386192053/